1092
views
views
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिए निर्देश

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपनी संबंधित विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी दी, तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अवैध कनेक्शनों की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को अवैध कनेक्शन हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली और योजना के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजना, बिजली आपूर्ति की स्थिति और विभिन्न विभागों के बकाया बिलों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों की जानकारी ली लेकर निर्देश दिए कि सभी प्रकार की दवाइयां और चिकित्सा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। पशुपालन विभाग से पशु मंगला बीमा योजना, शिक्षा विभाग से अपार आईडी, स्मार्ट क्लास और खेल मैदानों की स्थिति की जानकारी ली गई। इसके अलावा, सामाजिक न्याय विभाग से पेंशन सत्यापन एवं पालनहार योजना के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन किया जाए।
श्री खटीक ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नाम दर्ज करने की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम योजना में सम्मिलित किए जाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों और ई-फाइल के निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए और विभागों के बीच समन्वय को मजबूत किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
बैठक के अंत में, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए, ताकि जिले के समग्र विकास को गति मिल सके और लोगों को लाभ मिल सके।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुमित गुप्ता, उद्यान विभाग के शंकर लाल जाट, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह शेखावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।