1113
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "संस्कार अत्याचारों से लड़ नहीं पाएंगे,बेटियों को पराठे से पहले कराटे सिखाए" की थीम पर अभयपुर घाटा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पचुण्डल में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यापिका संतोष कुमारी ने शिविर के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षक दीपिका सोनी द्वारा छात्राओं को सोमन रे ,अलर्ट,राइडिंग,हॉर्स फाइटिंग,पंच,किक,जैसे आत्मरक्षा के गुर सिखाएं गए।
इस अवसर पर अध्यापिका हिमानी जांगिड ने गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र मईडा ने शिविर उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।