1386
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार के 77 वे जन्मदिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा द्वारा जन्मदिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा के जिला सहसंयोजक जुल्फिकार छीपा ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ समाज जनों द्वारा केक काटकर,मिठाई वितरण एवं भव्य आतिशबाजी कर मनाया गया। इंद्रेश कुमार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर आबिद शेख ने कहा डॉक्टर इंद्रेश कुमार जिनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के माध्यम से मुस्लिम समाज में संघ के प्रति जो भ्रांतियां थी उन्हें दूर करते हुए मुस्लिम समाज में विश्वास बनाते हुए समाज में तहजीब तरक्की तालीम के लिए जागरूक रहते हुए एक अहम मुकाम बनाना है। इंद्रेश कुमार के दिए गए संदेश एवं निर्देश को समाज में प्रचारित करते हुए कॉम में जागरूकता की मशाल जलानी है। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया,मछली एवं पक्षियों को दाना डाला गया। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख,जिला सह संयोजक मोहम्मद उमर, संगठन मंत्री फैजान छिपा, प्रवक्ता मुबारिक हुसैन कुरैशी, वरिष्ठ हाजी रफीक मोहम्मद शेख रिटायर्ड डीएफओ, नदीम अहमद शेख,अहसान गौरी,साबिर हुसैन रक्षा,शाहरुख मंसूरी,मोहम्मद हारून छिपा,खुर्शीद नीलगर, मोहम्मद हुसैन कुरैशी, खालिद अहमद,फरीद अहमद,अनस छिपा,राकेश कुमार,किशन सालवी,अब्दुल गनी मंसूरी आदि कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।