1113
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। पक्षी विहार किशन करेरी में पावन चित्तौड़गढ़ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान में जिला स्तरीय अधिकारीयो ने हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वयं सफाई कर स्वच्छता मिशन का आगाज किया।
इस दौरान सीईओ विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, एक्सियन जितेंद्र चोरड़िया, अनिल जैन अधिशासी अभियंता जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग,राजेंद्र अधिशासी अभियंता नरेगा जिला परिषद चितौड़गढ़, गजेन्द्र खंगारोत ऐईएन, दुर्गेश प्रसाद सहायक अभियंता जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण सहित प्रशासनिक अधिकारी सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव ,नरेश डाबरिया अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत मौजूद रहे। पक्षी विहार किशन करेरी तालाब पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई । उसके बाद द्वारकाधीश मंदिर मार्ग पर नालिया साफ कर स्वच्छता रखने का संदेश दिया । पक्षी विहार तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जन सुविधाओ को लेकर प्रकृति अनुरूप विकास करने की योजना तैयार की गई । जिसमें यहां के प्राकृतिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ किए बिना आवश्यक सुविधाओं ओर रख रखाव को लेकर विकास किया जाना है ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय संघठन ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी ने भैरु पुरोहित के नेतृत्व में सहयोग किया । इस दौरान जन प्रतिनिधि पूर्व प्रधान मुकेश खटीक,मंडल अध्यक्ष पूरणमल अहीर,सहित वार्ड पंच एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।