1155
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली बागरियान में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में हुआ। जानकारी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य बुद्धिप्रकाश मीणा ने बताया कि आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मंगलवाड़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य बुद्धि प्रकाश मीणा ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीलाल मेनारिया,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर अहीर, हजारीलाल पाटीदार, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल रावत , ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल लोहार, छोगालाल जाट, कालुराम जाट थे । समारोह के तहत 25 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले उठे। पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीलाल मेनारिया ने राजस्थान भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दी। मंत्री गौतम कुमार दक द्वारा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्य के संबंध में आभार जताया।
इस कार्यक्रम के मौके पर ग्रामीणों के साथ विद्यालय के बालक बालिकाओ तथा स्टाफ मौजूद था ।