चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - 12 साल से फरार स्थाई वारण्टी तथा 2 अन्य वारंटी और तीन शांतिभंग में गिरफ्तार
3486
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 12 साल से फरार लड़ाई झगड़े का आरोपी स्थाई वारण्टी तथा 2 अन्य वारंटी सहित शांतिभंग में 3 गैरसायलों को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थाे के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की अधिक से अधिक धरपकड व गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर सरीता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा एएसआई सूरज कुमार स.उ.नि मय जाप्ते की एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनांक 20 फरवरी 2025 को विशेष टीम के एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर सूचना मिली की देवा कालबेलिया समाज की मिटिंग मे निम्बाहेडा आया हुआ है और रात्रि मे अपने घर पर रूकेगा जिस पर सूरज कुमार मय टीम के रवाना हो अम्बानगर कालबेलिया बस्ती पहुच देवा कालबेलिया अपने घर पर बैठा हुआ मिला जो बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा जिसको जाप्ते ने घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम देवा पिता लूंगा जाति कालबेलिया उम्र 70 साल निवासी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ होना बताया जो कि थाना हाजा के प्रकरण मे वांछित होने से गिरफतार किया गया। तथा गिरफतारी वारण्टी 01 वसीम खान पिता मुन्ना खान जाति मुसलमान निवासी माधुखेडी थाना नीमच जिला नीमच मध्यप्रदेष हाल कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ 2 शोयल पिता युसुफ खां उर्फ मुस्ताक खां निवासी आरा मषीन के पास कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को कच्ची बस्ती से गिरफतार किया गया ।
तथा शांति भंग के आरोप मे
गैर सायलान 01 नानु राम पिता गोपाल कालबेलिया जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी रामाखेडा थाना भुपालसागर जिला चित्तौडगढ 02. राजु पिता विक्रम जाति कालबेलिया उम्र 28 साल निवासी हनुमान चौराया बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ 03 शैतान पिता अमरा जाति कालबेलिया उम्र 33 साल निवासी भावनात की खेडी थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम में एएसआई सूरज कुमार ,कानि. ज्ञानप्रकाश, शिशपाल देवेन्द्र, हेमन्त , धर्मेन्द्र शामिल थे।