1449
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दिव्यांगों के सहयोग एवं संबल हेतु जाजम परिवार सदैव सेवारत रहकर हर संभव मदद का प्रयास करेगा। जाजम परिवार के राजकुमार रंजना बजाज ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ एवं वैभव बजाज तथा वरिष्ठ सदस्य रेखा नाहर ने शनिवार को अपने जन्म दिवस पर किसी भी प्रकार का सामाजिक आयोजन करने के बजाय सादगीपूर्ण तरीके से सेगवा चित्तौड़गढ़ में संचालित संकल्प बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय के बच्चों के साथ इस खुशी के अवसर को सेलिब्रेट किया।
बजाज परिवार के कुलदीप बजाज ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों की पाठ्य सामग्री एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ बच्चों की म्यूजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां नियमित संचालित हो सके इस हेतु हाई पावर म्यूजिक साउंड सिस्टम व माईक सेट प्रदान किया।
नाहर परिवार के अभिषेक नाहर ने अपनी माताजी रेखा नहर के जन्म दिवस पर विद्यालय परिसर में धूप से बचाव हेतु शेड़ व पंखे लगाने की घोषणा की गई।
जाजम परिवार के एल्बर्ट फील्ड, अभय नाहर, हेमेंद्र टोंग्या, स्वदेश दायमा, लोकेश - प्रीती सोनी, ओम प्रकाश-मनीता तोषनीवाल, , केशव बजाज, पलक नाहर,महक, रीया बजाज आदि ने संस्था में आवासित बच्चों के राशन, वस्त्र, स्टेशनरी आदि भी वर्ष पर्यंत सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
संस्था के अध्यक्ष श्री राम गोपाल ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दानदाता, भामाशाह आदि द्वारा किये जा रहे सहयोग के फलस्वरूप ही हम आवासीय पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय के प्रभावी संचालन के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रभारी निरंजन कोठारी, वैभव ओझा , शिक्षिका वंदना सोनी, ललिता जाट,ज्योतिष आदि उपस्थित थे। सभी ने जाजम परिवार द्वारा सदैव किये जा रहे सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।