views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश सरकार की सार्वजनिक निर्माण और महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की मंत्री तथा चित्तौड़गढ़ की प्रभारी मंजू बाघमार रविवार दोपहर में चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। साथ ही बाघमार ने डीआरडीए हॉल में जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर बजट योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की है। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, सुरेश धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी आदि मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार जिले की प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। यहां
जिला कलक्टर आलोक रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन गाडरी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़, रघु शर्मा, गौरव त्यागी, प्रशांत शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बाद में वे जिले कलक्टर कार्यालय परिसर में स्थित डीआरडीए सभागार में पहुंची। यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बजट घोषणाओं के प्रचार प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रभारी सचिव भानु प्रकाश अटरू और जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी मौजूद हैं।