views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर गांधी नगर स्थित अंजुमन पब्लिक स्कूल में खेराजे अकीदत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मौलाना आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। छात्राओं सोफिया बानू और सुमाइला खान ने उनके विचारों एवं शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मौलाना आजाद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में अंजुमन स्कूल के सदर शाहिद लोहार, वरिष्ठ अध्यापक इश्तियाक खान, मदरसा बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष सैय्यद अकरम अली, जिला कमेटी के वाइस चेयरमैन मुदस्सिर पठान, एडवोकेट इमरान खान, समाजसेवी रशीद अब्बासी, निम वाले बाबा कमेटी के सिद्दीक खान सहित स्कूल स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मौलाना आजाद के योगदान और भारतीय शिक्षा व्यवस्था में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया। वक्ताओं ने उनके विचारों और सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा दी।