views

सीधा सवाल। कपासन। चित्तौड़गढ़ के कपासन थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने विद्युत ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी करने की 84 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 ड्रिल मशीन, 2 ऑयल भरे जरीकेन, 1 ऑल्टो कार और 1 मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में विद्युत ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी व अन्य चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सख्त निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी हरजीराम यादव के सुपरविजन में कपासन थानाधिकारी रतन सिंह व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को आरएससीबी कपासन के जेईएन अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 फरवरी 2025 को छापरी और 7 फरवरी 2025 को बलारड़ा में लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की गई। बदमाशों ने ड्रिल मशीन से छेद कर ऑयल निकाल लिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी में प्रयुक्त वाहन व उपकरण जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने कपासन, गंगरार, चंदेरिया, भूपालसागर और राशमी क्षेत्र में 84 ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की बात कबूली। पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य मुख्य मार्गों से बचते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल करते थे। वे ऑल्टो कार और बाइक के जरिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों तक पहुंचते और ड्रिल मशीन से छेद कर ऑयल चोरी कर लेते थे।
पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी किशनलाल पुत्र गणेश भील सिंहपुर, कपासन, ओमप्रकाश पुत्र माधुलाल भील सिंहपुर, कपासन, उदयलाल पुत्र श्यामलाल भील सिंहपुर, कपासन,हजारीलाल पुत्र बगदीराम भील कांकरिया, कपासन, हकीम मोहम्मद पुत्र बशीर मोहम्मद सिंहपुर, कपासन, कालू पुत्र गमेर कालबेलिया गाडरी खेड़ा, चंदेरिया, विकास पुत्र गमेर कालबेलिया गाडरी खेड़ा, चंदेरिया को गिरफ्तार किया है।
इन जगहों पर दिया वारदातों को अंजाम
आरोपियों ने कपासन, गंगरार, राशमी, भूपालसागर और चंदेरिया थाना क्षेत्रों के कई गांवों में दो-दो, तीन-तीन ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदातें कीं। इनमें प्रमुख गांव छापरी, बलारड़ा, रडीयाड़ी, भट्टों का बामणिया, तसवारिया, सरोपा, जितिया, करीथड़ा, माल्याखेड़ी, आमोलिया, घोसुंडा, लाखा का खेड़ा और रामपुरिया शामिल हैं।
यह थी पुलिस टीम
थानाधिकारी रतन सिंह, एएसआई प्रेमचंद, तेजमल, कांस्टेबल बद्रीलाल, लक्ष्मण, किशन, महेंद्र, राजेश, पप्पूराम, वेदप्रकाश, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, रामनरेश टीम में शामिल थे। पुलिस ने आगे की जांच जारी रखते हुए अन्य संभावित चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।