views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय चित्तौड़गढ़ ने विजयनगर, ब्यावर में नाबालिग छात्राओ के सामूहिक यौन शोषण की घटना के विरोध में पवन शेखावत प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सदस्य और जिला महिला उपाध्यक्ष राजी कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कठोर कार्यवाही की मांग की। जिला महिला मंत्री मधु जैन ने बताया कि ब्यावर जिले के विजयनगर में कुछ लोगों द्वारा स्कूली छात्राओ के साथ यौन शोषण तथा मतांतरण का प्रयास अंत्यन्त शर्मनाक तथा निंदनीय है। आरोपियों पर कठोर कार्यवाही हो। "नाबालिग छात्राओ के साथ यौन शोषण की घटना कुत्सित मानसिकता से ग्रस्त" कार्य है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) अत्यंत दुखद घटना पर रोष प्रकट करता है। जिला महिला संगठन मंत्री नौसर जाट ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि नाबालिग बालिकाओ को ब्लैकमेल कर उनके साथ सामूहिक कुत्सित प्रयास हुआ। इस मामले में ऐसी कठोर कार्यवाही हो, जिससे ऐसे लोगों के पाशविक उन्माद का समूल उन्मूलन हो सके। यह घटना अजमेर ब्लैकमेल कांड की दुखद स्मृतियों को ताजा करने वाली है। यह एक संगठित परिपूर्ण, कुत्सित मानसिकता से प्रेरित व्यवस्थित गिरोह की योजना है। इस घटना में न्यायालय को संज्ञान लेते हुए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर अर्चना शर्मा, मीना शक्तावत, निर्मला बंबोरिया, विद्या जटिया, प्रतिभा, जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत, जिलाध्यक्ष पूरण मल लौहार, रविन्द्र सिंह सिसोदिया प्रधानाचार्य प्रतिनिधि, गोपाल लाल व्यास जिला सचिव, राजेश दायमा जिला सह संगठन मंत्री, निंबाहेड़ा से निर्भयराम धाकड़ अध्यक्ष, निर्भयराम धाकड़ मंत्री, बेगूं गोपाल लाल धाकड़, डूंगला से वर्दी सिंह रावत, नरेश कुमार व्यास, गोवर्धन लाल शर्मा, सुरेश चंद्र लोहार उपस्थित रहे।