views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के बुरहानी मस्जिद में मंगलवार को रमज़ान माह से पहले 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सैयदना साहब के आदेशानुसार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। अदनान बोहरा ने बताया कि
शिविर के दौरान सैफी क्लीनिक की मेडिकल टीम विशेष रूप से नीमच से छोटीसादड़ी पहुंची और जांच के लिए सैंपल एकत्र किए। इसके अलावा, डॉक्टरों द्वारा कुछ आवश्यक और बुनियादी स्वास्थ्य जांच भी की गईं। यह सभी जांच डॉ. आबिद मंसूरी द्वारा की गईं। मेडिकल कैंप में कुल 72 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में मुख्य शेख हुसैन इमादी, शेख कुरैश बोहरा, अलीअसगर बोहरा, शब्बीर जर्मन बोहरा, कुतुबुद्दीन बोहरा, शाकिर बोहरा, अदनान बोहरा, बुरहानुद्दीन बोहरा, अलीअसगर, मुर्तज़ा बोहरा, यूसुफ बोहरा, मोहम्मद बोहरा आदि मौजूद थे।