1218
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत इकाई निंबाहेड़ा की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रेखा पारख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 6 मार्च गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम हेतु आमंत्रण समिति का गठन किया गया। आमंत्रण समिति में रेखा पारख, मनीषा मोदी, नितिन सेठिया, विशाल गोखरू, नीलू शर्मा, विनोद जैन, भगवती प्रजापत,अनीता लोढ़ा, निकिता को सदस्य के रूप में रखा गया। स्वागत समिति का प्रभारी अनीता पगारिया को बनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कक्षा 10 एवं 12 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही खेल एवं अन्य क्षेत्रों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
सम्मानित मातृशक्ति का प्रभारी नीलू शर्मा को बनाया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र के तीनों स्तंभों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर रेखा पारख, मनीषा मोदी, कमल कांत दत्ता, पंकज झा ,नितिन सेठिया
भगवती प्रजापत, विशाल गोखरू, तरुण चोपड़ा, अनीता पगारिया, शिल्पा चोरडिया, सोनू सिंघवी,अनीता लोढ़ा, चंदा जैन, संगीता जैन, नीलू शर्मा, सपना नाहर, मैना भड़कत्या, निकिता बोडाना, निर्मला कड़ावत, सरोज गांग, मोनू अग्रवाल, प्रिया खेरोदिया सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत इकाई निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ की जिला अध्यक्ष रेखा पारख की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामचंद्र खटीक से मुलाकात कर उनसे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते रहने का आग्रह किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।