1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को ओर अधिक सशक्त एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से 27 फरवरी (गुरुवार) को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में भदेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लेसवा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि रात्रि चौपाल में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और जरूरतमंद लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।