1827
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पटवार मंडल बम्बोरी में फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाया गया। शिविर अटल सेवा केंद्र मुख्यालय पर 26 तक चलेगा। इसमें सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सरपंच देऊ बाई मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम तेली , भू-अभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा,पटवारी सत्य नारायण धाकड़, कृषि पर्यवेक्षक पुष्पा धाकड़ ,प्रमोद धाकड़,ई-मित्र संचालक शंकर लाल , राहुल धाकड़, दिलीप मीणा, मौजूद रहे।140 किसानों की आईडी बनाई गई। यह 11 अंकों की विशेष आईडी किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने में मदद करेगी। पांच राजस्व गांव बम्बोरी,गुड़ली, कुलमिया, ननामा की भागल, रघुनाथपूरा के किसान अटल सेवा केंद्र पर में पहुंचकर अपनी आईडी बनवा रहे हैं। हालांकि, कई बार सर्वर डाउन रहने की समस्या के कारण पटवारी कर्मचारियों को आईडी बनाने में भी अधिक समय लग रहा है। इससे किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है।