945
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के नीम का देवनारायण राजबाग सुलीमंगरा में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रा.वि. एवं उ.प्रा.वि. प्रधानाध्यापक की 2 दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सत्रांत वाक्पीठ में वार्ताकारों द्वारा प्रभावी प्रार्थना सभा से बालको में संस्कार निर्माण और शाला दर्पण पोर्टल अपडेशन सहित विभिन्न वार्ताएं प्रस्तुत की गई। जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तरीय प्रा.वि. एवं उ.प्रा.वि. प्रधानाध्यापक की 2 दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का आयोजन नीम के देवनारायण राजबाग सलीमंगरा (बेगूं) में हुआ। सत्रांत वाक्पीठ का उद्घाटन समारोह विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, सरपंच संघ अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी के विशिष्ट आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालूराम भील की अध्यक्षता में हुआ। वाक्पीठ अध्यक्ष रंगलाल बलाई ने बताया कि वाक्पीठ के प्रथम दिन ब्लॉक के कुल 151 प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। वाक्पीठ सचिव कैलाशचन्द सुथार के अनुसार प्रथम दिवस विभिन्न बिन्दुओं पर कुल 8 वार्ताएं वार्ताकारों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमे विद्या पंवार द्वारा प्रभावी प्रार्थना सभा से बालको में संस्कार निर्माण, लादूलाल सुथार द्वारा शाला दर्पण पोर्टल अपडेशन, प्रकाशचन्द्र धाकड द्वारा मिड-डे मील योजना, सुभाष महरानिया द्वारा पन्नाधाय बाल गोपाल दूग्ध योजना, कैलाशचंद्र जाट द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, कन्हैयालाल धाकड़ द्वारा राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उपाय, हरदेवी मदेरणा द्वारा जेन्डर संवेदनशीलता एवं सागरमल पटवा द्वारा डिजिटल साक्षरता की वार्ताएं प्रस्तुत की गई।