3108
views
views

सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए 54 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध गीली लकड़ी जब्त की। पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।एएसआई उदय लाल सुखवाल ने बताया कि पुलिस टीम स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर बबराना गांव की तरफ से कस्बे की ओर आता दिखाई दिया। जांच में ट्रॉली में नीम, खेजड़ा और बबूल की गीली लकड़ियां मिली।ट्रैक्टर चालक की पहचान राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव निवासी सद्दीक हुसैन पुत्र सलीम खां मेवाती के रूप में हुई।चालक के पास न तो लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज थे और न ही वो इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई भेरूलाल मामले की जांच कर रहे हैं।