4389
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने एनएच-56 से गोठड़ा तक 2.80 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस सड़क का निर्माण 130.00 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से किया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य 23 अगस्त 2024 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें 2.20 किलोमीटर लंबाई में बीटी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली और सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णावत ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं करेगी और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, मंडल महामंत्री वरदी चंद धाकड़, शंकर सिंह शक्तावत, ललित शर्मा, महेश माली सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।