1512
views
views
बीस वर्ष पुरानें प्रकरण में जनसुनवाई के माध्यम से मौके पर ही मिली राहत

सीधा सवाल। कपासन। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार छ मार्च को पूर्व निर्धारित कार्यकमानुसार पंचायत समिति कपासन समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे से दो बजे तक किया गया।इसी क्रम में ग्राम पंचायत छापरी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार द्वारा वीसी के माध्यम से भाग लिया गया। उक्त जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका की अध्यक्षता में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। जनसुनवाई में कुल 28 परिवाद प्राप्त हुये,जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए।जन सुनवाई के दौरान परिवादिया श्रीमति रूपी बाई पत्नि मोहन बुनकर उपस्थित होकर अवगत कराया कि उसका नाम पटवार हल्का छापरी के राजस्व रेकार्ड में सुडी पत्नि मोहन भांबी दर्ज हैं। जबकि परिवादिया के अन्य समस्त दस्तावेज यथा आधार कार्ड,जन आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र में रूपी बाई पत्नि मोहन बुनकर अंकित हैं। जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र के माध्यम से राजस्व रेकार्ड में भी नाम सुडी पत्नि मोहन भांबी के स्थान पर रूपी बाई पत्नि मोहन बुनकर दर्ज किये जाने का अनुरोध किया।प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका के द्वारा तहसीलदार कपासन को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादिया को मौके पर ही राहत प्रदान करनें के निर्देश दिये गये।तहसीलदार कपासन के द्वारा अधिनस्थ राजस्व कार्मिकों से प्रार्थना पत्र की जाचं करवा नियमानुसार कार्यवाही कर मौके पर ही राजस्व रेकार्ड में संशोधन कर परिवादिया को राहत प्रदान की गई।जनसुनवाई में बीस वर्ष पुरानें प्रकरण में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर ही राहत दिलाने पर प्राथीया ने प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।