1932
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका ने नगर में मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र की शुरुआत की। यहां लोग पुराने कपड़े, किताबें, जूते, खिलौने और फर्नीचर,पुराने इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कर सकेंगे। जरूरतमंद लोग इन्हें मुफ्त में ले सकेंगे।नगर पालिका ईओ ललित सिंह देथा ने बताया कि अक्सर अनुपयोगी वस्तुएं सड़क पर फेंक दी जाती हैं या कबाड़ में चली जाती हैं। अब ये सामान किसी जरूरतमंद के काम आ सकेगा।राज्य सरकार ने निर्देश दिए थे कि नागरिकों, संस्थाओं और वाणिज्यिक उद्यमों से पुराने कपड़े, खिलौने, जूते, किताबें, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान एकत्र कर जरूरतमंदों को निशुल्क दिया जाए। इसी के तहत स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका को मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र बनाने के निर्देश दिए। नपा अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी के निर्देशन में नगर पालिका के बाहर बस स्टैंड के पास यह मुख्य मंत्री सद्भावना केंद्र स्थापित किया गया। नपा अध्यक्ष सोनी ने आमजन से इस केंद्र का उपयोग करने का आग्रह किया हैं। केंद्र कार्यालय समय पर दिनभर खुला रहेगा।