2961
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत ट्रांसफार्मरों से ऑयल व कॉपर की चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने सात आरोपियों को चित्तौड़गढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इन आरोपियों पर किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी करने का आरोप है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिले में हो रही विद्युत ट्रांसफार्मरों से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व पुलिस उपाधीक्षक कपासन हरजीराम यादव के सुपरविजन में भूपालसागर थानाधिकारी उपनिरीक्षक लादुलाल सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश किया।
गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार, वाहन भी जब्त
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई अल्टो कार व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सफल कार्रवाई में भूपालसागर थानाधिकारी लादुलाल सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक जमना त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद जाट, कांस्टेबल सुरेश, अनिल, दुर्गेश, लक्ष्मण, शिशपाल व ओमप्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस में आरोपी किशनलाल भील, ओमप्रकाश भील,उदयलाल भील, हजारीलाल भील, हकीम मोहम्मद,
कालू कालबेलिया, विकास कालबेलिया को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस पूछताछ के दौरान क्षेत्र में हुई अन्य ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।