1050
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मुूलन कार्यक्रम चित्तौडगढ के अन्तर्गत टीबी मरीजो के लिए सामुदयिक सहायता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य एवं पोष्टिक आहार हेतु देषभर में निक्षय सम्बल योजना चलायी जा रही है। इसके अन्तर्गत जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा डीओआईटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में टीबी रोगीयों को पोषण सामग्री कीट वितरण किए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी राजकीय विभागो के जिला अधिकारीयों, कर्मचारियों, कॉर्पाेरेट एवं जिले के उद्यमियों एवं जनमानस से निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों की सहायता कर सामुदायिक जनभागिता निभाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद गुप्ता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगीयो को पोषण सामग्री कीट दे रहे है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में जिले की 68 ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।