2268
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के जावदा नीमड़ी गांव में शनिवार को खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसका जावदा थाना पुलिस की मौजूदगी में बेगूं चिकित्सालय की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जावदा थाना एएसआई शोभाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरली पिता नन्दलाल कुमावत निवासी जावदा नीमड़ी उम्र 24 साल अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान मोटर चालू करते समय स्टार्टर से मुरली को करंट लगा, जिससे मुरली अचेत होकर वही गिर गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने घायल को जावदा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर बेगूं चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया गया कि बेगूं चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जावदा थाना एएसआई शोभाराम ने बेगूं चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही और पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी की। बताया गया कि मृतक विवाहित होकर 5 माह के बच्चें का पिता था और अपने पिता का इकलौता बेटा था।