1323
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभियान शुरू कर लोगों से फीडबैक लिया जा रहा हैं। जिसमें आम नागरिकों सहित स्टूडेंट व्यापारियों से ऑनलाइन फीडबैक करवाया जा रहा हैं। एसबीएम एम आई एस इंजीनियर रिया गर्ग ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक करवाया जा रहा हैं। जिसमें वाडों की सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई संबंधित फीडबैक ऑनलाइन लिया जा रहा है। आज बुधवार को आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों ओर स्टाफ से ऑनलाईन फीडबैक करवाया।ईओ ललित सिंह देथा के निर्देशानुसार टीम गठित की गई है। नपा अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी ने लोगो से स्वच्छता सर्वेक्षण में ऑनलाइन फीड बैक देने का आव्हान किया हैं।एम आई एस इंजीनियर के साथ एमएस आरजी वाय की लेखा सहायक प्राची डीडवानिया,रोजगार सहायक सुनीता शर्मा मय टीम ने कस्बे के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों से ऑनलाइन फीडबैक करवा रही है। क्षेत्रवासी लिंक या अपने मोबाईल में प्ले स्टोर से स्वच्छता एप डाउनलोड करके सिटीजन फीडबेक दे सकते है। इस फीडबैक से स्वच्छ भारत मिशन में नगर पालिका की रैंकिंग तय होगी।