10206
views
views

सीधा सवाल। कपासन। रामस्नेही संप्रदाय द्वारा शुक्रवार को परंपरागत फूलडोल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। राम द्वारा ट्रस्ट के सदस्य सत्य नारायण सोमानी ने बताया कि यह 260 वां फूलडोल उत्सव हैं।जिसे रामस्नेही माहेश्वरी और विजयवर्गीय समाज के श्रद्धालुओं ने मिलकर मनाया।श्री कल्याण राय जी मंदिर चौक स्थित रामपोल से संप्रदाय के मुख्य ग्रंथ श्रीमद् वाणी जी की शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ प्रारंभ हुई।शोभा यात्रा में मांगी लाल सोमानी अपने सिर पर श्रीमद् वाणी जी को धारण किए चल रहे थे। श्रद्धालु चंवर लेकर चल रहे थे। महिलाएं और पुरुष राम नाम का जयघोष करते हुए नृत्य कर रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाएं फाग चूंदड़ी पहनकर शामिल हुईं।शोभा यात्रा मुख्य बाजार और पांच बत्ती चौराहे से होते हुए रामद्वारा पहुंची। वहां दामोदर सोमानी ने वाणी जी का पाठ और प्रह्लाद चरित्र का पाठ किया। ट्रस्टी सत्य नारायण सोमानी ने फूलडोल उत्सव के इतिहास की जानकारी दी। महिलाओं ने फाग और भक्त प्रह्लाद के भजन प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में राम प्रकाश सोमानी, मोहन लाल सोमानी, कमलेश डाड, बाबूलाल डाड, रोशन विजयवर्गीय, राज विजयवर्गीय, गोपाल बेराडीया, लक्ष्मी नारायण बेराडीया, रूपलाल विजयवर्गीय, धर्मेंद्र विजयवर्गीय, चेतन प्रकाश सोमानी, अभिषेक सोमानी, सुनील सोमानी, भगत राम सोमानी,अशोक विजयवर्गीय, चेतना विजयवर्गीय,दीपिका विजयवर्गीय,नेहा विजयवर्गीय, भावीका विजयवर्गीय,ज्योति विजयवर्गीय,रेखा विजयवर्गीय, मोनिका विजयवर्गीय,कुसुम विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।