views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक मकान से 3.223 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की गई है। यह कार्यवाही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल की संयुक्त टीम ने की है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अधिकारियों ने संदिग्ध मकान की तलाशी ली। इस दौरान अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से लिपटे पॉलीथीन बैग में छिपाकर छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटकाया गया था। टीम ने तत्परता दिखाते हुए अफीम को जब्त कर लिया।
बरामद अफीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।