3339
views
views

सीधा सवाल। कपासन। ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पदोन्नति में देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। संघ ने मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि करीब पांच सो अधिकारियों के बंद लिफाफा और डेफर प्रकरण लंबित हैं। कुछ प्रकरण 2003 से लंबित चल रहे हैं। कार्मिक विभाग के निर्देश के बावजूद तीन संतान वाले कार्मिकों की रिव्यू डीपीसी भी नहीं हुई है।इसके अलावा पदोन्नति में देरी के विरोध में संघ ने पदोन्नति नहीं तो, काम नहीं असहयोग आंदोलन शुरू किया है। संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत 21 मार्च से सभी सदस्य सरकारी वॉट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे। 23 मार्च को प्रदेश प्रतिनिधि सभा की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रवीण मेनारिया, तेज सिंह पवार, पुष्कर राम योगी, शंकर बैरवा, घनश्याम उपाध्याय, आशुतोष गौड़, राहुल आचार्य, काजोल नंदवाना, राहुल व्यास और सुरेश प्रजापति मौजूद रहे।