4620
views
views
बगड़ावत मंचन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

सीधा सवाल। कपासन। आगामी हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च से नगर के राज्य मार्ग के पास स्थित प्राचीन पुरातात्विक महत्व के शक्तिपीठ स्थल मुला माताजी के नौ दिवसीय धार्मिक मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। मुला माता मंदिर विकास समिति कपासन के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि चैत्रीय नवरात्रि के अवसर पर तीस मार्च से सात अप्रैल तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय धार्मिक मेले का शुभारंभ सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के महंत एवं मेवाड महा मंडलेश्वर चेतन दासजी महाराज एवं महंत अनुज दास महाराज के सानिध्य में पूजा,अर्चना, दीप प्रज्वलन के साथ ही मंदिर पर नवीन ध्वजा चढ़ाकर किया जाएगा।इसी दिन तीस मार्च को राजेश्वर बड़ा तालाब की पाल पर स्थित सरोवर हनुमान मंदिर से विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी।मंगल कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मुला माता मंदिर पहुंच धर्म सभा में परिवर्तित होगी।जहां संत समाज द्वारा धर्म सभा को संबोधित किया जाएगा।हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिनों तक मंदिर विकास समिति एवं श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से महा भंडारे का आयोजन होगा। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मंदिर परिसर स्थित रंगमंच पर प्रतिदिन रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आचार्य ने बताया कि नो दिवसीय मेले में तीस तथा 31 मार्च को बालू राम गाडरी एंड पार्टी सिंदेसर कलां की ओर से प्राचीन लोक गाथा पर आधारित बगड़ावत का मंचन मेला रंगमंच पर किया जाएगा।एक अप्रैल को गोपाल राव एंड पार्टी कांकरोली की ओर से भजन संध्या, दो अप्रैल को जय म्यूजिकल ग्रुप निम्बाहेड़ा के बैनर तले भजन संध्या, तीन अप्रैल को बालू राम गाडरी एंड पार्टी की ओर से बगड़ावत खेल का मंचन, चार अप्रैल को किशन लाल पनोतिया एंड पार्टी की ओर से बगड़ावत खेल का मंचन, पांच अप्रैल को एक शाम मुला माताजी के नाम भजन संध्या, छह अप्रैल को यश म्यूजिकल ग्रुप कपासन के बैनर तले भजन संध्या, सात अप्रैल को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा। सात अप्रैल रात्रि नौ बजे रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मेले को लेकर नगर सहित आस पास क्षेत्रों में प्रचार प्रसार जारी है। मेला स्थल पर डोलर, चकरी, झूले वाले पहुंच चुके है।मूला माता मेले की तैयारीयो को लेकर प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा मुला माता मंदिर के निकट के निकट स्थित खेतों मे वाहनों की पार्किंग को लेकर साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।नो दिवसीय मुला माता मेले में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आवागमन का एकमात्र मार्ग होने के कारण लगने वाले जाम को लेकर मुला माता विकास समिति द्वारा दो अन्य वैकल्पिक मार्गों का निर्माण भी युद्ध स्तर पर जारी हैं।इससे मेले में आवागमन को लेकर असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।