views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की महाराज की नेतावल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार छात्रा गुंजन राठौड़ का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ है। गुंजन 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मणिपुर, इम्फाल में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के खेल शिक्षक राजेन्द्र कुमार राव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुंजन बचपन से ही खेलों के प्रति समर्पित रही हैं। उनकी मेहनत, लगन और खेलों के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने जिला और ब्लॉक स्तर पर विद्यालय टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। गुंजन की बहन भी एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं और दोनों बहनों ने कई प्रतियोगिताओं में नेतावल महाराज की टीम को जीत दिलाई है।
गुंजन के राष्ट्रीय टीम में चयन की खबर से पूरे गांव, विद्यालय परिवार और ग्राम पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों, शिक्षकगणों और गणमान्य नागरिकों ने गुंजन को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।