3381
views
views

सीधा सवाल। कपासन। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ को बड़ी सफलता मिली है। अंबेश भवन में विराजित महासाध्वी विश्व वंदना जी और डॉ. परमेष्ठी वंदना जी ने अगली महावीर जयंती तक कपासन में रुकने की स्वीकृति दे दी है।संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया के नेतृत्व में श्रावक श्राविकाओं ने साध्वी से प्रवास की विनती की। इस अवसर पर संरक्षक शंकर लाल लोढ़ा, प्रकाश आंचलिया, हेमंत सिरोया, रूप लाल डांगी और अनिल बाघमार मौजूद रहे। महिला मंडल की ओर से महामंत्री सुनीता सांवला, कोषाध्यक्ष अंगूर बाला सिरोया, मीना पानगड़िया और चंदा सांवला ने भी निवेदन में भाग लिया।साध्वी विश्व वंदना जी ने संघ की विनती को स्वीकार करते हुए 10 अप्रैल को मनाई जाने वाली महावीर जयंती कपासन में मनाने को स्वीकृति दी हैं।