1386
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के प्राचीन स्थल मूला माता के नो दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेला परवान पर चल रहा है। मूला माता विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे मेले में शनिवार को दांता के कलाकार शंभू नारायण ने अपनी धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों पर कलाकारों ने आकर्षक नृत्य किया। उपस्थित महिलाओं ने माताजी के भजनों पर नृत्य किया। मेला परिसर में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए,डोलर चकरी झूले का बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया। खरीददारी के लिए लगाई गई स्टालों पर भीड़ रही। मूला माता ट्रस्ट अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने बताया की महा भंडारा शाम पांच बजे शुरू होकर देर रात्रि तक चल रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे है। मेले में कपासन पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव,सीआई रतन सिंह ने मेले में पहुंच मातारानी के दर्शन किए। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। एव पुलिस अधिकारी मय जाप्ता तैनात रहे। सोमवार साात अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम एव भव्य आतिशबाज़ी के साथ इक्यावन फिट के रावण का दहन होगा।इस दौरान शंकर लाल जाट बालारडा, कन्हैया लाल पंडित, नाना लाल आचार्य आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।