3507
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। श्री पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी, उदयपुर द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट में महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (एमपीयूएटी) उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस टीम में छोटीसादड़ी की प्रीति पुत्री मुकेश राठौड़ ने अहम भूमिका निभाई। सेमीफाइनल मुकाबले में एमपीयूएटी की टीम ने मेज़बान पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी को कड़े संघर्ष में 5 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में एमपीयूएटी की टक्कर पैसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर से हुई, जिसमें एमपीयूएटी की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 अंकों से जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
प्रीति राठौड़ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से छोटीसादड़ी क्षेत्र में खुशी की लहर है।