966
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के प्राचीन शक्तिपीठ स्थल मुला माता के नो दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले के आठवें दिन रविवार को रंगमंच पर यश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू हुई। रंगारंग भजन संध्या रात्रि दो बजे तक चली।मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने बताया कि मेला देखने भारी तादाद में श्रोतागण उमड़ पड़े। मेले में पूर्व विधायक बद्री लाल जाट ने शीरकत की ट्रस्ट की और से पूर्व विधायक बद्री लाल जाट का मेवाड़ी परंपरा अनुसार स्वागत किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक भेरु लाल बारेगामा और गायिका किरण वैष्णव ने
में तो उबा जगदंबा थारे बारने,आज मारी मुला मां फुलडा में प्यारी लागे ओ,मुला मां कपासन वाली जिला चित्तौड़ वाली सहित माताजी के भजनो ने ऐसा समां बांधा की श्रोता गण आनंदित हो उठे।इस दौरान भजन संध्या के कलाकारों ने माताजी, भेरूजी,तेजाजी के विभिन्न भजनों पर नृत्यांगना छाया, शीतल,आरती ने आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार कॉमेडी किंग कमल ठाला और साया की कॉमेडी ने सभी दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। गायक भेरु लाल बारेगामा ने तेजाजी भजन के दौरान ही गौ माता के लिए सहयोग राशि ग्यारह हजार एक सो एक रुपए एकत्रित किए। रंग बिरंगी आकर्षक लाइट व्यवस्था न्यू रुचि लाइट डेकोरेशन के पवन गौड़ एवं गोपाल गौड़ की और से निशुल्क की गई। दिनेश शर्मा, शंकर लाल जाट बलारडा,गोपाल काबरा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।मुला माता मेले में भजन संध्या कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर पूर्व विधायक बद्री लाल जाट ने भाव विभोर होकर प्रभु के भजनों का आनंद उठाया एवं जमकर नृत्य किया। भजन संध्या में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से महिला पुरुषों एवं युवक यूतियों ने अच्छी खासी संख्या में भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। मुला माता मंदिर प्रबंधन कार्यकारी कमेटी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक गतिविधि पेनी नजर रखी गई।