1428
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में बुधवार को चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात की है । चोरों ने दशहरा मैदान के पास स्थित वैशाली नगर निवासी अशोक सेन के मकान को निशाना बनाया। वे करीब 7 तोले सोने के गहने, 1 किलो चांदी के जेवरात और 2000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए अशोक सेन ने बताया कि रात करीब 12 बजे पूरा परिवार बच्चों सहित सो रहा था। रात 2 बजे उनकी पत्नी पुष्पा जागीं और दरवाजे की कुंडी चेक करने के बाद फिर से सो गईं। सुबह करीब 5:30 बजे जब पुष्पा उठीं तो बाहर के कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था। जैसे ही वह बाहर आईं, तो सदमे में आ गईं। खिड़की टूटी हुई थी, घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां व अन्य दरवाजे खुले हुए थे। कुछ सामान सड़क और प्लॉट में फेंका हुआ मिला।
चोरी हुए सामान में 5 तोले सोने की चूड़ियां, 1 तोला सोने की चेन, 1 तोला मंगलसूत्र और 3 जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।