views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के दशहरा मैदान क्षेत्र में बुधवार रात को ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। रात से ही बिजली गुल है, जिससे लोगों को गर्मी और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
आरटीआई एक्टिविस्ट श्याम सिंह सालवी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरा इलाका अंधकार में डूब गया। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी। अत्यधिक लोड होने से स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर में तेज आवाजें आ रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पूरा मोहल्ला बिना बिजली के परेशान है। बिजली विभाग का कहना है कि नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
प्रशासन से लोगों की मांग है कि ट्रांसफार्मर की नियमित जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।