views
प्रदेश स्तरीय गुगलमीट में हुआ निर्णय, जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज संघर्ष समिति राजस्थान प्रत्येक जिले में अलग मंच से मनाएगा।
आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज संघर्ष समिति राजस्थान की शुक्रवार को गुगल मीट पर बैठक हुई जिसमें संगठन के प्रदेश संयोजक, सहसंयोजक, संभाग प्रभारी, संभाग संयोजक, सहसंयोजक सहित प्रत्येक जिला संयोजक सहसंयोजक एवं ऊपर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक को प्रदेश संयोजक राकेश बिदावत ने सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से सोमवार 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती को प्रत्येक जिला स्तर पर अलग मंच से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक का गुगल मीट का आयोजन प्रदेश एससी युवा प्रमुख रविकान्त राय ने किया, प्रस्तावना विनोद मल्हौत्रा ने की वहीं संचालन एडवोकेट रामधन टिटानिया ने किया। बैठक में सभी जिलों में अपने कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यक्रम के स्वरूप पर चर्चा की। संभाग प्रभारी, जिला संयोजक एवं सहसंयोजक ने अपने यहाँ होने वाले कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक के दौरान रविकान्त राय को कोटा संभाग के साथ साथ उदयपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस दौरान पद्मश्री गुलाबो सपेरा, राजस्थान सरकार के एससी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष, राज्यमंत्री पूर्व आईएएस डॉ. राजेन्द्र नायक, प्रभुलाल कालबेलिया, अम्बेडकर मिशन के विनोद कुमार, घनश्याम बड़तिया, चुन्नीलाल आजाद भील, जेपी चंदेलिया, मंगलाराम भील पाली, ओमप्रकाश जेदिया अजमेर, सीताराम लुगड़िया चुरू, जुगराज बावरी, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, प्रोफेसर कमलकान्त कटारा, राजू भील बूंदी, राकेश सफेला कोटा, ओमप्रकाश कालबेलिया, देवीलाल नायक, रवि नट झालावाड़, राधेश्याम वर्मा बूंदी सहित कई प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अम्बेडकर जन्मोत्सव को लेकर आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ के प्रो. निर्मल देसाई, राजेश लोठ, जिला संयोजक दिलीप बेनीवाल, सहसंयोजक अजय रजक, राजकुमार नायक, कमलेश भील, दिनेश गवारिया ने भी 14 अप्रेल को चित्तौड़गढ़ में सायंकालीन कार्यक्रम की रचना बनाई।