1764
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे के डूंगला रोड स्थित बस्ती में पड़े कचरे के ढेर में लगी आग । कोई हताहत नहीं । डूंगला रोड स्थित मुसलमान बस्ती के रुद्राक्ष क्लॉथ स्टोर के सामने खाली पड़े खेत पर ग्रामीणों द्वारा अनलीगल तरीके से डाले गए कचरे में आग लग गई । जानकारी में रुद्राक्ष स्टोर के मांगीलाल द्वारा बताया गया कि डूंगला रोड पर मुसलमान बस्ती से आगे गेंहू कटने के बाद खाली पड़े खेत पर बरसाती नाले के समीप अनलीगल तरीके से डाले गए कचरे में आग लगती दिखाई दी। प्रचंड गर्मी के प्रकोप ने कोढ़ में खाज का काम किया और आग देखते देखते फैल गई जिसके चलते रतन लाल जाट की ट्यूबवेल चलाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया । लेकिन आग भड़कती रही । जिसके चलते कैलाश खंडेलवाल ने सांवलिया जी मंदिर मंडल की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया । जिसके द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि हवा की दिशा विपरीत होने से आग खेत मे पड़े सुखले तक नही पहुची । वरना आग घरों तक पहुच जाती । आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया । लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि घरों से निकलने वाली चूल्हे की गर्म राख डालने के चलते प्रचंड गर्मी से आग पकडली। ओर देखते देखते फैल गई।