2541
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। जिला कलक्टर चित्तौडगढ के निर्देश पर बुधवार को उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम में जल परिवहन सप्लाई, अवैध जल दोहन, स्कूल एवं आंगनबाडी में जल व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने तहसीलदार बेगूं को अपने अधिनस्थ गिरदावर एवं पटवारी के माध्यम से गांवों में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। अधिशाषी अभियंता जन स्वा.अभि. विभाग बेगूं को शहरी क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति में प्रयुक्त पाईपलाइनों की मरम्मत करवाई जाने हेतु एवं पाईपलाईनों के आस-पास कीचड एवं ठहरे हुए गंदे पानी की सफाई करवाई जाकर पाईपलाईन रिसाव को ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करवा कर खराब हेडपंप, ट्यूबवेल एवं पाईपलाइनों की मरम्मत करवाई जाकर पेयजल आपूति किये जाने की सुनिश्चितता के निर्देश दिए। समय-समय पर पेयजल स्त्रोतों का क्लोरोनाईजेशन एवं साफ-सफाई की जाए। बेगूं शहर व गावों के बाहर की ST/SC समुदाय की कच्ची बस्तियों में पेयजल आपूर्ति की माकूल व्यवस्था करेंगे। विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं को अपने अधिनस्थ समस्त ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र में पानी की वर्तमान स्थिति किन-किन जगहों पर जलापूर्ति की स्थिति सही नहीं है एवं कहां-कहां स्थिति और अधिक विपरीत हो सकती है, के संबंध में अवगत करवाने को कहा गया है। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनबाडी केन्द्रों पर जन स्वा. अभि. विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। आंगनबाडी केन्द्रों पर खराब हेडपंप और ट्यूबवेल मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बेगूं महिला एवं बाल विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिन विद्यालयों से नजदीकी आंगनबाडी केन्द्रों पर जलापूर्ति होती है, उन विद्यालयों में अवकाश के दिनों में पेयजलापूर्ति हेतु पंचायत सहायक को पाबंद करे, ताकि नियमित जलापूर्ति हो। अधिशाषी अभियंता एवीवीएनएल बेगूं को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली यंत्रों एवं लटके हुए तारों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो एवं जलापूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता करेंगे। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी ने विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं, तहसीलदार बेगूं एवं अधिशाषी अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग बेगूं आपस में समन्वय स्थापित कर सतर्क रहकर कोई भी प्रतिकूल परिस्थिति होने पर अवगत करवाने के निर्देश दिए, साथ ही टेंकर से जलापूर्ति शुरू होने पर नियमित औचक निरीक्षण कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूं को अस्पतालों में कुलर एवं पंखा की व्यवस्था, नरेगा साईटस पर गर्मी को देखते हुए प्राथमिक उपचार संबंधी किट उपलब्ध करवाने और बीमारियों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर QRT (Quick Response Team) का गठन करते हुए मेडिकल व स्वास्थ्य संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लेकर अवगत करवाने को कहा गया। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से समन्वय करते हुए आशा सहयोगिनी को आंगनबाडी केन्द्रों पर ओ.आर.आस घोल की पैकेट वितरण संबंधी कार्यवाही, आयुष्मान भारत के तहत ईकेवाईसी करवाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा बेगूं शहर व गांवो के बाहर की ST/SC समुदाय की कच्ची बस्तियों में निरन्तर दौरे कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार बेगूं विष्णु कुमार यादव, नायब तहसीलदार पारसोली, विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बेगूं, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बेगूं, अधिशाषी अभियंता एवीवीएनएल बेगूं, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेगूं एवं महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग बेगूं उपस्थित थे।