8358
views
views
राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को सौंपा ज्ञापन

सीधा सवाल। बेगूं। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर शनिवार को बेगूं नगर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा ईडी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर प्रर्वतन निदेशालय ईडी द्वारा की जा रही दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह बिधूडी के दिशा निर्देश पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगतसिंह बस स्टेण्ड बेगूं पर इकठ्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात शहीद भगतसिंह बस स्टेण्ड से उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही की जा रही है, उसके खिलाफ एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर द्वेषता पूर्वक मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय नेताओं को दबाने का काम किया जा रहा है। बताया गया कि केन्द्र सरकार में बैठे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को दबाने का कार्य किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। जनता इस दमनकारी नीति के खिलाफ केंद्र सरकार को पूरे जोर शोर से इसका विरोध करती है, और अपना पक्ष व आवाज ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाकर संज्ञान लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी श्रीमति रंजना शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललित बैरागी, प्रदेश सचिव हीरालाल गुर्जर, पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष देवीलाल धाकड, कमाण्ड मण्डल अध्यक्ष गोरूलाल गुर्जर, ठुकराई मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल धाकड, चेची मण्डल अध्यक्ष देवीलाल भील, नन्दवाई मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल रेगर, नगरपालिका पार्षद देवीलाल माली, मूकेश पहाडिया, मदन रेगर, रामकन्या जी गुर्जी, बंशीलाल मेहर, नूर मोहम्मद, नसरीम बानू, अर्पित सनाढ्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मण्डल प्रवक्ता देवीलाल धाकड पीपलीखेड़ा ने दी।