1932
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य में भीषण गर्मी के मध्य नजर, अभिभावकों की मांग एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के समय परिवर्तन के प्रस्ताव के अनुसार पूर्व प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा संचालन प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया गया है ।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों को भीषण गर्मी हीट वेव के प्रभाव से बचाने के लिए 21 अप्रैल से सत्रांत तक वर्तमान समय में परिवर्तन कर संचालन समय प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह समय परिवर्तन केवल प्राथमिक कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा । विद्यालय स्टाफ एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय शिविरा पंचांग के अनुसार यथावत रहेगा । उन्होंने बताया कि इस आदेश की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय को पालना सुनिश्चित करनी होगी । यदि कोई संस्था प्रधान इस आदेश का उल्लंघन करता हैं तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।