views

सीधा सवाल। बस्सी। भगवती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बस्सी में बाल विवाह एवं बालश्रम को लेकर एक जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने को लेकर एक शपथ दिलाई गई छात्राध्यापिकाओ द्वारा शपथ ली गई कि समाज में बाल विवाह नहीं हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम को लेकर एक रैली का आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन भी बस्सी ग्राम में किया गया। यह रैली महा विद्यालय से प्रारम्भ हुई जो गांव के विभिन्न हिस्सों में हाथों में बाल विवाह अभिशाप है खास कर उन क्षेत्रों में पहुंची जहां कमजोर तबके के लोग निवास करते हैं सहित अनेक श्लोक लिखे हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारे बाजी करते हुए गई ओर परिवारों से बातचीत भी कर बाल विवाह से होने वाले नुकसान से अवगत कराया
इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया संस्था सचिव भगवती शर्मा ने बाल विवाह की कुरीती को महिलाओं के लिए अभिशाप बताया और जागरूकता से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह छात्राध्यापिकाओ से किया ।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य चंचल सुखवाल, स्टॉफ के व्याख्याता दीपक आमेटा, विमला प्रजापत संगीता सुखवाल, कमलेश, विनोद व्यास, सत्यनारायण शर्मा सहित सभी छात्राध्यापिका उपस्थित रही।
संचालन छात्राध्यापिका मधुलिका जीनगर, ममता माली ने किया इसी के साथ महाविद्यालय में आज मुक्त वायु शिविर का शुभारंभ किया गया।