views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रकरण संख्या 117/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज अपहरण मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी कमल कीर और नाबालिग अपहृता की सूचना देने वाले व्यक्ति को पांच-पांच हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, आक्या निवासी डालचंद धाकड़ की नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी कमल कीर पुत्र मदनलाल कीर निवासी आक्या के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन दोनों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो कोई भी व्यक्ति आरोपी या अपहृता की जानकारी देगा या उनका पता बताएगा, उसे पांच हजार की नकद राशि बतौर इनाम दी जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा और पुरस्कार वितरण संबंधी निर्णय अंतिम रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को दोनों के संबंध में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।