views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र की करसाना ग्राम पंचायत में रात्रि अचानक आए बे-मौसम बरसात और आंधी-तूफान ने बड़ा नुकसान पहुंचाया। करसाना के गारियावास निवासी देवा पुत्र गमेरा (हंसराज गायरी) के पशुपालन स्थल पर तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान के चलते बिजली के तारों में आए विद्युत प्रवाह से करीब 50 भेड़ों और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब 7 से 8 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बारिश से पहले विद्युत लाइन बंद थी, लेकिन बारिश थमने के तुरंत बाद अचानक लाइन में फॉल्ट हुआ जिससे यह हादसा हुआ। सौभाग्य से वहां मौजूद लोगों ने समय रहते सतर्कता बरती, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। घटना की सूचना पर डूंगला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। गुरुवार सुबह डूंगला पशु चिकित्सालय से डॉक्टर चंद्रकांत भोजने भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहले से ही करसाना सरपंच नारायणलाल मेनारिया और कई ग्रामीण मौजूद थे। डॉक्टर भोजने ने सभी मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें गड्ढा खोदकर दफनाने की प्रक्रिया पूरी करवाई।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस हादसे से पशुपालक को करीब 5 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके।