1764
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी आज अल्प प्रवास पर चित्तौड़गढ़ पहुंचीं। यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विशेष बैठक की। साथ ही आगामी 21 मई को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारी बहनों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जयपुर और उदयपुर में जिस जोश और उत्साह से तिरंगा यात्रा निकाली गई, उसी तरह चित्तौड़गढ़ में भी 21 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का सख्त जवाब देगा। ऑपरेशन सिंदूर के मार्मिक क्षणों ने पूरे देश को भावुक किया और एकता के सूत्र में बांधा है। इस दौरान सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, भंवर सिंह खरडीबावडी, प्रवीण सिंह राठौड़, दिनेश शर्मा, तेजपाल रेगर, रवि विरानी,रामप्रसाद बगेरवाल, चुन्नीलाल माली, राजन माली, युवराज आर्य, विनित तिवारी, मोनु सलुजा, रवि बैरागी, कुशपाल सिंह उपस्थित थे।