views
भेड़ निष्क्रमण नियंत्रण हेतु भी दिए निर्देश
भेड़ निष्क्रमण नियंत्रण को लेकर विशेष बैठक
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में भेड़ निष्क्रमण नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की गई। उपनिदेशक, पशुपालन विभाग ने बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के पठारी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश (नीमच, मंदसौर) और राजस्थान (बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा) से पारंपरिक रूप से बड़ी संख्या में भेड़ों का निष्क्रमण होता है।
वर्ष 2025-26 के लिए 01 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक का निष्क्रमण अवधि निर्धारित की गई है। निगरानी हेतु 6 स्थाई एवं 16 अस्थाई सहित कुल 22 चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे।
भेड़ निष्क्रमण नियंत्रण कक्ष की स्थापना
भेड़ निष्क्रमण नियंत्रण हेतु एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 1 जुलाई 2025 से कार्य करना प्रारंभ करेगा। इस नियंत्रण कक्ष का संचालन संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में किया जाएगा।