525
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई के छात्र नेता प्रदेश संयुक्त सचिव खुमेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवाचार किया। पहली बार किसी संगठन द्वारा महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शैक्षणिक स्थापना दिवस मनाया गया। प्रदेश संयुक्त सचिव खुमेंद्र गुर्जर ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के द्वारा सन् 1962 में जिले के सबसे बड़े कॉलेज की स्थापना हुई थी। एक जुलाई 1963 में प्रथम शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ था। अतः प्रथम बार शैक्षणिक सत्र स्थापना दिवस को मनाया गया। छात्र प्रतिनिधि शुभम शर्मा ने बताया की एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एव समस्त स्टाफ व कर्मचारियों को महाविद्यालय के मुख्य द्वार का छाया चित्र भेंट एव मुँह मीठा कराया और उपरना ओढ़ा कर कर सबकों सम्मानित किया। सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में बताया। साथ ही महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य का भी सम्मान किया। छात्र नेता युवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस मौक़े पर ज़िला प्रतिनिधि अल्पेश गोस्वामी, छात्र नेता दिवांशु शर्मा, आदित्य चावला, अमन ख़ान, अविनाश आचार्य, कुलदीप सालवी, मनोज सेन, नितेश रेगर, आशीष साहू, विष्णु रेगर, भानु गुर्जर , गिरीश सेन, यशवंत रेगर, जयपाल मेनारिया, मंथन, समीर ख़ान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।