336
views
views
बालिका मंडल एवं बहू मंडल ने अपनी अलग छवि कायम की

सीधा सवाल। डूंगला। दिवाकर नगरी में विगत वर्षों से हो रहे चातुर्मास की कड़ी में 2025 -26 का चातुर्मास कवि रत्न प्रवर्तक परम पूज्य गुरुदेव श्री विजय मुनि जी महाराज साहब की आज्ञा निवृत्ति ऊप प्रवर्तनी निर्भीक वक्त गुरुणी मैया डॉक्टर श्री मधुबाला जी मासा की सुशिष्याऐ मधुर गायिका महा साध्वी श्री प्रतिभा श्रीजी, मुस्कान प्रिय स्पष्ट वक्ता साध्वी श्री प्रेक्षा श्री जी, अध्यनरत तप ज्योति साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी ठाणा तीन का वर्षावास हेतु ऐतिहासिक प्रवेश प्रातः 9:00 बजे अरिहंत भवन प्रेम नगर से प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ 10:00 बजे जैन दिवाकर प्रवचन हाल पहुंचा। प्रवेश उत्सव में नन्ही बालिकाओं ने धर्म पताका हाथ में लेकर सबसे आगे चल रही थी उनके पीछे बहु मंडल एवं बालिका मंडल ने सर पर मंगल कलश धारण कर कतारबद्ध रूप से ड्रेस कोड में अपनी अलग ही छवि कायम की । जुलूस के बीच साध्वी मंडल पीछे युवा श्रावक धर्म नारे लगाते हुए श्वेत वस्त्र में नजर आए एक बारंगी देखा जाए तो जनसमूह का एक विशाल रेला दिखाई दिया। प्रवेश उत्सव में चित्तौड़, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, बोहेड़ा धरियावद, पाली एवं साउथ चेन्नई से श्रावक डूंगला पहुंचे। प्रवचन हाल पहुंच सभी संघो के संघ अध्यक्षों एवं संघ प्रतिनिधियों का वर्धमान जैन श्रावक संघ डूंगला के अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, मंत्री कनक मल दक, एवं चातुर्मास समिति के पदाधिकारी एवं सुश्रावकों के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन
किया गया। सभी संघो के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधिमंडल ने डूंगला श्री संघ की भुरी-भूरी प्रशंसा की एवं चित्तौड़ श्री सघ के मंत्री किरण डांगी ने भारतवर्ष में डूंगला श्री संघ की अलग छवि बताते हुए कहा कि छोटे जैन दिवाकर श्री धर्म मुनि जी मासा का चातुर्मास चित्तौड़ में होने जा रहा है सभी धर्म प्रेमी बंधु चित्तौड़ पधारे एवं गुरुदेव के दर्शन कर चित्तौड़ संघ को सेवा का अवसर देवे। इसी के साथ संघ मंत्री कनक मल दक ने सभी युवा विहार सेवकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास सेवा समिति मंत्री रमेश चंद्र मेहता ने किया। कार्यक्रम के पश्चात श्री संघ डूंगला की ओर से गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ।