399
views
views
छात्राओं को सिखाए अपर, लोवर एवं मिडिल पंच

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है और उन्हें खतरों से बचने के लिए तैयार करना है। डॉ. सी. एल. महावर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आत्मविश्वास बढ़ाने, जागरूकता बढ़ाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है अतः सभी छात्राओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि 24 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आत्मरक्षा तकनीक के साथ अन्य कार्यक्रम जैसे महिला स्वास्थ्य पर चर्चा, प्राथमिक चिकित्सा जानकारी, महिला अधिकारों से संबंधित कानूनी जानकारी, साहसी महिलाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्राओं का पंजीकरण करवाया जा रहा हैं, जिसमे से 30 छात्राओं का बैच बनाया गया है। इस कार्यक्रम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण ट्रेनर उर्मिला जी को लगाया गया जिन्होने उद्घाटन सत्र में छात्राओं को अपर, लोवर व मिडिल पंच का अभ्यास करवाया। महिला प्रकोष्ठ सदस्य शंकर मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने भाग लिया। छात्रा करीना शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी को यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे आप किसी भी विपरीत परस्थिति में भी अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। कार्यक्रम के अंत में डॉ. जसप्रीत कौर के द्वारा धन्यवाद दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, गोपाल लाल जाट, कौशल व वंदना उपस्थित रहे।