चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - रिटायर्ड डॉक्टर के सूने मकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
1869
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा नगर के कल्याण चौक स्थित सेवानिवृत्त हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. प्रभात कड़ावत के सूने मकान में गुरुवार तड़के बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने करीब 5 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, डॉ. कड़ावत और उनकी पत्नी पिछले एक माह से पुणे में अपने पुत्र के पास गए हुए थे। इस दौरान मकान सूना पड़ा था। गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे, तीन नकाबपोश चोर मकान में दाखिल हुए और लगातार 10 ताले तोड़ते हुए घर में घुसे। चोरों ने मकान से करीब 3 तोला सोना, पौन किलो चांदी और 75 हजार से अधिक रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा, उन्होंने मकान में लगे इंटरनेट कनेक्शन की लाइन भी काट दी, ताकि सीसीटीवी फुटेज अपलोड न हो सके।
हालांकि, चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में तीन नकाबपोशों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं, जो ताले तोड़ते और मकान में सामान बिखेरते दिखाई दे रहे हैं। सुबह ही ट्रेन से लौटे डॉ. कड़ावत और उनके पुत्र ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और उन्होंने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने व जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।