630
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। योगा जीवन मे एक नई उर्जा उत्पन्न करता जिससे शरीर के प्रत्येक अंग को मजबूती मिलती है इसलिए हमे प्रतिदिन योगा करनी चाहिए। यह वाक्य एस्पिरेंट एजुकेशन संस्थान के अध्यक्ष डॉ क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने भूपालसागर मुख्य बस स्टैंड पर चल रहे मैनेजर मार्केटिंग के प्रशिक्षण मे बालिकाओं के सामने व्यक्त किए। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सरपंच प्यारचंद भील, समाजसेवी देवीलाल माली मौजूद रहे अध्यक्षता शिखा शर्मा ने कि कार्यक्रम मे निशुल्क प्रशिक्षण दे रही बालिकाओं को योगा कराकर उसके फायदो के बारे में अवगत कराया। यह प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए बिल्कुल निशुल्क है जिसमे बैरोजगार बालिकाओं को मैनेजर मार्केटिंग का कोर्स पूर्ण कराकर रोजगार मे ले जाया जा रहा है। अध्यक्ष डॉ श्रीवास्तव ने बताया की अगस्त महिने मे पून: नया बैच प्रारंभ किया जायेगा जिसमे गरीब बेरोजगार बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।